दीपक कौरव, नरसिंहपुर. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां खेत में पति-पत्नी चने की फसल काट रहे थे. जिसके बाद सनकी ने बीवी को मौत की नींद सुलाई दी. इस मामले में पुलिस कातिल पति को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना स्टेशन गंज थाना क्षेत्र के इमझिरी गांव की है. गुरुवार को अशोक उईके पत्नी दुर्गा उईके के साथ खेत पर चने के फसल काट रहा था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था, गुस्साए पति ने भरमार बंदूक से पत्नी पर हमला कर दिया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- राजधानी में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर, हुड़दंगियों पर होगा एक्शन

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. इधर, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे धर दबोचा है. वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- झाड़ियों में मिले नरकंकाल का खुलासा: बेटे ने ही पिता को उतारा था मौत के घाट, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H