दीपक कौरव, नरसिंहपुर। सावन माह के चलते करेली के मनोकामेश्वर मंदिर में आज रुद्र सेना के द्वारा कांवड़ पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बसों के माध्यम से नर्मदा नदी के सतधारा घाट पहुंची। वहां स्नान, पूजन व मां नर्मदा की विधिवत आराधना के बाद कांवड़ियों ने नर्मदा जल लेकर पदयात्रा शुरू की।
भगवान भोले के भक्त डमरू, शंख, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ करेली के मनोकामेश्वर मंदिर तक पैदल पहुंचे। यात्रा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं। जिनमें भगवान शिव, नंदी और राष्ट्रीय एकता की झलक दिखाई दी। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया और धर्म लाभ प्राप्त किया।
पदयात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण भी किया गया। पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की त्रिवेणी देखने को मिली। बहरहाल मनोकामेश्वर मंदिर में संपन्न हुई यह पदयात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में अध्यात्मिक एकता और सद्भाव का संदेश भी दे गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें