दीपक कौरव, नरसिंहपुर. आपने कबीर का यह दोहा जरूर सुना और पढ़ा होगा- ‘माखी गुड़ में गड़ि रही, पंख रह्यो लपटाय
हाथ मलै और सिर धुने, लालच बुरी बलाय’. जिसका उदाहरण नरसिंहपुर जिले में देखने को मिला है. जहां लालच में आकर नौकरानी ने मालिक के घर से 21000 कैश और सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए. शातिर महिला ने कुल 8 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

यह मामला स्टेशन गंज थाना क्षेत्र के डांगीढाना गांव का है. 30 जनवरी को ऋतुराज पटेल के घर से कैश और जेवरात की चोरी की गई थी. फरियादी के शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. केस की बारीकी से जांच करते हुए पुलिस ऋतुराज पटेल के घर काम करने वाली कला बाई नोरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने जूर्म कबूल किया.

इसे भी पढ़ें- अश्लील फोटो और ब्लैकमेल: गंदी तस्वीर भेजकर नाबालिग से मांगे थे पैसे, अब आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

उसने बताया कि लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया और जेवरात को खेत में बने मकान में रखे से में छुपा दिया. नौकरानी के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर लिया है और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H