दीपक कौरव, नरसिंहपुर. जिले में मामूली बात को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. जिसमें 1 शख्स की जान चली गई, जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना पलोहा थाना क्षेत्र के गुजरखेड़ा गांव की है. बताया जा रहा है कि खेत में चल रहे नोजल का पानी सड़क पर आ गया. इसके चलते दोनों पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे.

इसे भी पढ़ें- ‘हेलमेट होता..तो जिंदा होता..’, फिल्म ‘Dhoom’ की तरह आपस में टकराई तेज रफ्तार दो बाइक, एक की मौत, दो घायल

इस खूनी संघर्ष में लालकुवार उर्फ गुड्डू मौत हो गई. जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को गाडरवारा सिविल अस्पताल और जिला अस्पताल में एडमिट करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर मटरगश्ती …: नशे में धुत युवक बार-बार रोक रहा था गाड़ी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि खून से सन गई रोड

इधर, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. इस मामले को लेकर एएसपी संदीप भूरिया का कहना है कि खूनी संघर्ष में घायलों का इलाज जारी है. दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H