दीपक कौरव, नरसिंहपुर. चोरों में कानून का खौफ खत्म हो गया है. यही वजह है कि शातिर वारदात को अंजाम देने से बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं. ताजा मामला नरसिंहपुर जिले से सामने आया है. जहां चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है और सोने-चांदी के जेवरात सहित कैश पर हाथ साफ किया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम डोभा का है.
दरअसल, टीकाराम पटेल परिवार सहित 22 मई की रात शादी समारोह में शामिल होने गए थे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान पर धावा बोल दिया और 14 किलो चांदी, 28 तोला सोना और 1 लाख कैश चुरा ले गए. जब अगले दिन परिवार शादी से घर लौटा तो गेट ताला टूटा हुआ था.
इसे भी पढ़ें- सीएम हेल्पलाइन में शिक्षक पिता की झूठी शिकायतः शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की ऐसी हरकत
जब उन्होंने अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और आलमारी से जेवरात सहित कैश गायब थे. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. शनिवार को फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट्स ने मौके से सैंपल क्लेक्ट किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘अंधेरे’ में इस जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था! अस्पताल में बिजली गुल, जनरेटर होने के बाद भी टॉर्च से किया इलाज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें