दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में लगातार हो रही आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म को लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित है. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस को ज्ञापन सौंपकर दुष्कर्म आरोपी को 72 घंटे में गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया.

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के सुभाष पार्क चौराहे से रैली निकालते हुए कोतवाली थाने पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी गौरव चाटे को ज्ञापन सौंपा. बताया गया कि जिले में एक के बाद एक तीन आदिवासी महिलाओं के साथ दुराचार जैसी घिनौनी घटनाएं घटित हुई है. वहीं एक आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

इसे भी पढ़ें- गरीबाें के अन्न पर डाका ! 4 सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने की रिपोर्ट

जिसमें नरसिंहपुर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हुसैन पठान ने महिला के साथ दुष्कर्म किया था. FIR होने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं. इसलिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपते हुए पुलिस-प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांंग की है. वहीं इस मामले में पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- CM मोहन फिर बने BJP के सदस्य: प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने दिलाई सदस्यता, कहा- हर कार्यकर्ता देश के लिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m