शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 50 में नगर निगम कार्यालय के पास राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा जलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। इस संबंध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस पूरे मामले में वार्ड पार्षद ने शाहपुरा थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। राष्ट्रध्वज को जलाने के मामले में कांग्रेस ने वार्ड ऑफिस पहुंचकर विरोध किया। 

पीसी शर्मा ने दोषियों पर की कार्रवाई की मांग 

वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा कांग्रेस नेता अमित शर्मा ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली है। इसमें उन्होंने लिखा-बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को  जलाते पकड़े नगर निगम ज़ोन क्रमांक 10 के कर्मचारी विजेंद्र चौहान स्थानीय लोगों ने पकड़ा, इस दौरान जमकर विवाद भी हुआ। 

READ MORE: तिरंगे का अपमान! निगम कर्मचारी पर राष्ट्रीय ध्वज जलाने का आरोप, स्थानीय युवक ने किया जमकर हंगामा, Video वायरल

बता दें कि भोपाल के वार्ड नंबर 50 के नगर निगम कार्यालय के पास एक शर्मनाक घटना सामने आई , जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलाने का मामला उजागर हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। इस मामले में नगर निगम जोन क्रमांक 10 के कर्मचारी विजेंद्र चौहान पर तिरंगा जलाने का आरोप लगा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H