कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। 30 मार्च दिन रविवार से नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है। इसी बीच देश-प्रदेश में भी नवरात्रि के दौरान शराब और मांस की दुकानों को नो दिन बंद रखने की मांग अब सियासी मुद्दा बन गया है। ग्वालियर में विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल ने उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर MP में शराब-मांस की दुकानें बंद करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर आपने सामने आ गए है।
नकली सोने की आड़ में ठगी: पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
नवरात्रि का महापर्व बना सियासी मुद्दा
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उत्तरप्रदेश से आई यह हवा अब मध्यप्रदेश में भी रफ्तार पकड़ रही है। ग्वालियर में विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने मांग कर कहा करोड़ों हिन्दुओं की भावनाओं और शक्ति की भक्ति के महापर्व के साथ ही रामनवमी, महावीर जयंती के दौरान शराब-मांस की दुकाने बंद कराई जाए। यदि शासन ऐसा नहीं कर सकता तो विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल सड़कों पर उतरकर इन्हें बंद कराएगा।
विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल की इस मांग पर विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल की मांग का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना है कि BJP सरकार धर्म पर राजनीति करती रही है। लेकिन नवदुर्गा हो या कोई भी ऐसा त्यौहार हो मांस मदिरा की दुकानें बंद रहनी ही चाहिए। लेकिन BJP सरकार में बैठे कुछ लोग कहते हैं की दुकाने बंद होना चाहिए, कुछ कहते हैं नहीं होना चाहिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुस्लिम पक्ष के नाम पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि भाजपाई ईद पर उनको ईदी बांट रहे हो, उनको रोजगार मत दो उनके घरों पर बुलडोजर चला दो, उन पर अत्याचार करो, झूठे मुकदमे डालकर उन्हें जेल में बंद करो और ईद आए तो उन्हें मीठा खिला रहे हो। यह तो ऐसे हुआ है कि पहले दो-चार झापड़ मारो फिर उन्हें मिठाई खिला दो।
दिग्विजय सिंह और लाखन सिंह के बयानों पर BJP संगठन और सरकार के मंत्रियों ने भी पलटवार किया है। BJP प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का कहना है कि हिंदू मुस्लिम की कभी भी बात होती है तो वह दिव्या सिंह अपने मुंह से कहते हैं त्योहारों की कविता हमें रखनी चाहिए। इसको ध्यान में रखकर निर्णय होते हैं इसको लेकर के अपेक्षा की जाती है कि सब का सहयोग मिले। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि सरकारी इस मामले में अपना प्रयास कर रही है इसको लेकर नियम कानून भी सरकार ने बनाए हुए हैं।
बहरहाल आज ईद का त्योहार है। साथ ही नवरात्रि का महापर्व भी मनाया जा रहा है। ऐसे में साम्प्रदायिक सदभाव के बीच शराब-मांस दुकानों के बंद कराने का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें