राकेश चतुर्वेदी भोपाल। नगर निगम परिषद भोपाल की बैठक में नाम बदलने से उपजे नवाब हमीदुल्लाह खान मामले पर सियासत रुकने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी नेताओं के साथ सरकार के मंत्री जोर-जोर से नवाब हमीदुल्लाह को गद्दार करार दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस इसे इतिहास की नामसझी करार दे रही है.

तिरंगा फहराने वालों पर गोलियां बरसाई

शुक्रवार को स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि देश आजाद होने के बाद भी भोपाल नवाब ने भारतवर्ष में विलय होने पर सहमति नहीं दी थी. इतना ही नहीं देश को आजादी मिलने के बाद भी नवाब ने भोपाल में तिरंगा नहीं फहराने दिया था. भोपाल में देश का तिरंगा फहराने वालों पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या की गई थी. आजाद भारत में जिस नवाब ने देश के लोगों पर गोलियां बरसाईं वो देशभक्त नहीं हो सकता.

हमीदिया के नाम बदलने की सिसायत: BJP MLA रामेश्वर बोले- भोपाल की जो भी प्रॉपर्टी वो राजा भोज की, मंत्री

नवाब ने राजा भोज और रानी की संपत्ति हड़पी

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि नवाब के नाम से कोई भी स्थान या इमारत हो, सबके नाम बदलने की आवश्यकता है. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि नवाब ने राजा भोज और रानी कमलापति की संपत्ति हड़पी थी. वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि जिन्हें इतिहास नहीं पता, उनसे इस तरह के बयानों की ही कल्पना की जा सकती है. क्या भोपाल नवाब गद्दार थे, इस सवाल का जवाब देते हुए मुकेश नायक ने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं कि भोपाल नवाब गद्दार थे.

मुश्किलों में घिरे कांग्रेस विधायकः SC से रीबॉक पिटीशन खारिज होने के बाद पद पर छाया संकट,

निगम की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव

गुरुवार को हुई भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में बीजेपी पार्षद देवेंद्र भार्गव ने भोपाल नवाब हमीदुल्लाह खान से जुड़े कई जगहों के नाम बदलने का प्रस्ताव रखा था. जिनमें हमीदिया अस्पताल, कॉलेज और सड़क के नाम शामिल हैं. प्रस्ताव का कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया, तो इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इतना ही नहीं, उन्होंने भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान को गद्दार भी कह दिया था. बीजेपी पार्षदों ने कहा था कि भोपाल का नवाब गद्दार था, है और गद्दा रहेगा. इस शब्द पर कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई थी.

हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: High Court and जिला कोर्ट के बीच सामंती और गुलाम जैसे संबंध, दोनों के बीच में स्वर्ण और शूद्र जैसे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H