आकाश श्रीवास्तव, नीमच. देश की सबसे बड़ी मसाला और औषधि उपज मंडी के रूप में प्रसिद्ध नीमच कृषि उपज मंडी इन दिनों लहसुन की भारी आवक के बावजूद कीमतों में भारी गिरावट के कारण चर्चा में है. जहां बीते साल लहसुन के दाम 50 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे. इस बार यह 6 से 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया है. इस भारी गिरावट ने किसानों की चिंताओं को बढ़ा दिया है और वे अपनी मेहनत का उचित मूल्य न मिलने से हताश नजर आ रहे हैं.
कृषि उपज मंडी में इस समय लहसुन के औसत दाम 6 से 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच बनी हुई है. जो लगातार काम होते जा रहा है. इस साल किसानों ने पिछले सालों की तुलना में अधिक रकबे में लहसुन की खेती की. जिससे उत्पादन में भारी वृद्धि हुई है. मंडी में लहसुन की बंपर आवक हो रही है. जिससे कीमतों में कमी आई है. किसानों को यह डर है कि आगे दाम और न गिर जाएं. इसलिए वे कच्ची-पक्की लहसुन की बड़ी मात्रा लेकर मंडी आ रहे हैं. जिससे बाजार में आपूर्ति अधिक हो रही है. प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन चोरी-छुपे भारतीय बाजार में आ रही है. जिससे भाव में असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में कलेक्टर साहब… 126 निजी स्कूलों की मान्यता निलंबित, अपार ID बनाने में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई
किसानों की मांग है कि प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठाए. विदेशों से लहसुन आयात करने वाले सभी मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करे. इसे कम से कम 15,000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित करे. बंपर उत्पादन और कमजोर बाजार परिस्थितियों के चलते किसानों की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. किसानों को इस स्थिति से उभारने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने होंगे. जिससे उन्हें उनकी मेहनत का उचित दाम मिल सके.
इसे भी पढ़ें- SSC GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ाया ‘मुन्नाभाई’: 50 हजार में असली बनकर देने गया था एग्जाम, ड्यूटी अफसर की एक नजर से खुला राज
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें