आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले सरवानिया महाराज चौकी क्षेत्र के मोड़ी गांव में मंगलवार रात 8 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां घर के बाहर खेल रहे 13 साल का मासूम बालक आदित्य की पिकअप के पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में कुचलने से बालक की दर्द नाक मौत हो गई। वही मामले में आदित्य के पिता मान सिंह ने पिकअप चालक अशोक जायसवाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए। आरोपी पीकअप चालक पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
परिवार का कहना- हादसा नहीं, बल्कि साजिश
परिवार का कहना है कि यह हादसा नहीं, बल्कि साजिश है। दो साल पहले आदित्य के माता-पिता और अशोक जायसवाल के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। मामला थाने तक पहुंचा था। परिजनों का आरोप है कि उसी रंजिश में अशोक ने जानबूझकर आदित्य को कुचला है। हादसे के बाद अशोक जायसवाल मौके से भाग गया। वहीं घटना से आक्रोशित परिजन नीमच एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी ऑफिस के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
READ MORE: नर्स से प्रताड़ित रेलवे अस्पताल के कर्मचारी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में इलाज जारी, आत्महत्या की कोशिश का मामला दर्ज
सूचना पर एसडीओपी जावद निकिता सिंह और थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा मोके पर पहुचे। जहां उन्होंने परिजनों को उचित कार्यवाही का भरोसा देकर समझा बूझकर शांत किया। मृतक बालक के शव का जिला अस्पताल में परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस आप पिकअप चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें