आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम देथल में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एलपीजी गैस लीकेज होने की वजह से एक मकान में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप लेते हुए पूरे मकान को अपनी जद में ले लिया। इस आगजनी में मकान मालिक को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी लोग घर से बाहर आ गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

READ MORE: रील का ये कैसा जुनून! लाश बनकर पानी में लेटा युवक, पुलिस भी रह गई सन्न, Video वायरल 

जानकारी के अनुसार रमेश पिता सुंदरलाल नागदा के घर में खड़ी कार से गैस लीकेज होने के बाद अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में घर में रखी करीब 5 लाख की नगदी, एक कार, दो मोटरसाइकिल, अनाज और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना पर पहले एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि तुरंत दूसरी गाड़ी भी बुलानी पड़ी। दोनों फायर ब्रिगेड दलों ने करीब ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

READ MORE: ‘पी ले पी ले ओ मोरे राजा’, पुलिसकर्मियों ने बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके, अश्लील डांस का VIDEO वायरल

बताया जा रहा है कि घर में रखे 10 क्विंटल से अधिक खरबूजे के बीज, सोयाबीन उपज और गेहूं भी जलकर नष्ट हो गए। मकान मालिक के अनुसार घटना में करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H