खंडवा। जिले की एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मध्यप्रदेश के केबिनेट मंत्री विजय शाह के साथ अजीब वाकया सामने आया है. वे अपने द्वारा घोषित एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ के हरसूद पहुंचे थे. उन्हें देखा कि नई एंबुलेंस की जगह पुरानी खड़ी हुई है. फिर क्या था, मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. मौके पर ही सीएमएचओ को जमकर फटकार लगाई. यही नहीं मंत्री विजय शाह ने इस पूरे मामले को लेकर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

प्रदेश के वन मंत्री और खंडवा जिले के कोविड-19 प्रभारी मंत्री विजय शाह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर बुधवार शाम को हरसूद पहुंचे. यहां उन्होंने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली. बैठक के बाद उनके द्वारा दी जाने वाली एम्बुलेंस का शुभारंभ करने वह कार्यक्रम स्थल पहुंचे, लेकिन यहां पुरानी एम्बुलेंस देखकर मंत्री बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ डी.एस. चौहान की जमकर क्लास ली. मंत्री ने कहा उन्होंने हरसूद और खालवा क्षेत्र को नई एम्बुलेंस की सौगात दी है. नई एम्बुलेंस कहां है?

Read More : कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर सियासत, सिंघार के समर्थन में उतरी कांग्रेस पर वीडी शर्मा ने किया पलटवार, कहा- पुलिस कर रही अपना काम

मौके पर खड़े सभी अधिकारी बगले झांकने लगे. मंत्री ने कहा वे सिर्फ फीता काटकर खानापूर्ति नही करेंगे. मंत्री यहीं नहीं रुके. कहा कि एम्बुलेंस इतनी खटारा है कि यह चालू भी नहीं होगा. उन्होंने ड्राइवर को एम्बुलेंस चालू करने को कहा. एम्बुलेंस जब चालू नहीं हुआ तो मंत्री ने खुद एम्बुलेंस को धक्का दिया, फिर भी एंबुलेंस चालू नहीं हुआ. मंत्री का गुस्सा देख सभी बहाने तलाशने लगे. मंत्री नाराज होकर कार्यक्रम को छोड़कर रवाना हो गए. उन्होंने इस पूूरी घटना लेकर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा है.

Read More : कहानी फिल्मी है : अपहरणकर्ताओं ने महिला को पहुंचाया उनका मायका, परिजनों ने की जमकर मारपीट, फिर किया पुलिस के हवाले