
टीकमगढ़, मुकेश सेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh District) में निर्माणाधीन पानी की टंकी (Water Tank Under Construction) से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत (laborer Death) हो गई। घटना में ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। दरअसल, ठेकेदार द्वारा मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को अनदेखा कर उन्हें दिन की जगह रात में काम करवाता था। इतना ही नहीं मजदूर बिना किसी हेलमेट और बेल्ट के कार्य कर रहे थे। जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ।
GST अधिकारी से मारपीट: जान से मारने की धमकी, वाणिज्यिक कर निरीक्षकों ने किया काम का बहिष्कार
जानकारी के अनुसार, मृतक मजदूर बबलू अंसारी (35) बिहार का निवासी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, मृतक पानी टंकी के निर्माण कार्य में लगा हुआ था और रात करीब 3:00 बजे जब वह ऊपर कार्य कर रहा था, तभी संतुलन खोकर नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ठेकेदार पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ठेकेदार ने मजदूरों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए थे। साथ ही, दिन में कार्य कराने के बजाय रात में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिससे यह हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें