मनीष जायसवाल, नेपानगर (बुरहानपुर). गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर नपा अध्यक्ष और मुख्य नपा अधिकारी के खिलाफ रौष व्याप्त किया. सफाई कर्मचारियों को नपा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में सम्मान करने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सफाई कर्मचारियों को उचित सम्मान नहीं दिया गया. ऐसे में सफाईकर्मी भड़क गए और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की.
इस मामले में प्रभारी सफाई दारोगा रामु करोसिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सफाई कर्मचारियों के सम्मान के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी वरिष्ठ सफाई कर्मचारियों का न ही सम्मान किया गया और न ही कार्यक्रम मे उनके बैठने तक की उचित व्यवस्था की गई. जो सभी सफाई कर्मचारियों के लिए अपमान है. नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने भी अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी की निंदा करते हुए इसे सफाई कर्मचारियों का अपमान बताया.
इसे भी पढ़ें- महिला सिपाही ने किया सुसाइड: शादी में जाने के लिए मांगी थी छुट्टी, घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद नेपानगर मे लंबे समय से मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अध्यक्ष के बीच खीचतान जारी है. जिसके चलते नगर के कई विकास कार्य भी लंबे समय से अटके हुए हैं. कुछ दिन पहले मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अध्यक्ष प्रतिनिधि पर दबाव बनाने और शासकीय कार्यों मे बाधा डालने के आरोप लगाते हुए नेपानगर थाने मे लिखित शिकायत भी की थी. लेकिन जनप्रतिनिधियों के समझाइश के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अपनी शिकायत वापस ली थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक