कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में राजस्व अधिकारियों और पटवारियों की कार्यक्षेत्र में गैर हाजिर होने पर नकेल कसने के लिए नई गाइडलाइन जारी हुई है। बाहर या अन्य क्षेत्र में निवासरत ऐसे पटवारी या राजस्व अधिकारी जिले में निवास सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं।

राहुल गांधी की महू रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खानाः बीजेपी ने ट्वीट कर किया दावा

आदेश में पटवारियों के लिए अनिवार्य रूप से गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है। अब सप्ताह के हर दिन पटवारी किस गांव में होंगे इस बात की पूर्व निर्धारित जानकारी तय होगी। इसके लिए तहसीलदारों को भी निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में पटवारियों की डेली वर्किंग शीट भी तैयार होगी। आदेश में कहा गया है कि- हद से हद माह में जरूरत पड़ने पर ही पटवारियों की समीक्षा बैठकों में बुलाया जाये। अनिवार्य होने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए जाये।

सरकारी योजनाओं का बुरा हालः पीएम मातृ वंदना योजना के 48,000 गर्भवती महिलाओं को नहीं मिला लाभ, पेंडिंग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m