राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में बहुचर्चित आत्महत्या मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद नया मोड़ आ गया है. मृतका के बेटे आर्यन ने पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस बयान में मैंने एफआईआर की बात नहीं कही थी. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि उमंग सिंघार के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए और मुझे इस मामले में परेशान ना किया जाए. वहीं इस मामले में एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि मृतका के बेटे का स्टेटमेंट मैंने अभी सुना नहीं है.
बता दें कि शाहपुरा थाने में उमंग सिंघार के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज हैं. घर में मिले सुसाइड नोट के आधार पर महिला के बेटे और नौकर के बयानों के आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है.
वहीं कल ही इस मामले में आरोपी बनाए गए पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने आईजी को पत्र लिखकर किसी एजेंसी से मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग की थी.
मृतका के बेटे ने स्वतंत्र रूप से बयान दिया
वहीं इस मामले में एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि मृतका के बेटे का स्टेटमेंट मैंने अभी सुना नहीं है. उन्होंने कहा कि मृतका के बेटे ने स्वतंत्र रूप से बयान दिया है. उसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है. सिर्फ एक बिदुं नहीं बल्कि कई बिंदुओं और मिले साक्ष्यों के आधार पर विधायक उमंग सिंघार पर 306 के तहत प्रकरण किया गया है. कानून के प्रावधान का पालन करते हुए मामले में जो भी होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं विधायक की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पूरा पालन किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक