अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के आष्टा से इंनासियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक खेत में नवजात शिशु मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, यह मामला सिद्दीकगंज थाना के ग्राम बापचा बरामद का है. जहां आज शनिवार को बोरी में नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया. यह खेत गुलाब सिंह सैंधव के घर के पीछे है. नवजात की रोने की आवाज सुनकर मौके पर लोग पहुंचे. जिसके बाद तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- सरेआम गुंडागर्दी का वीडियो वायरल: दो पक्षों के विवाद में चले लाठी-डंडे, बंदूक दिखाकर की डराने की कोशिश

मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बरामद किया और सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है. इस मामले में थाना प्रभारी सूरज सिंह परिहार का कहना है कि बापचा बरामद में गुलाब सिंह सैंधव के घर के पीछे एक नवजात शिशु मिला है. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया है. बच्ची स्वस्थ है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर का पुलिस ने निकाला जुलूस, राजस्थान से गिरफ्तार कर लाया गया ग्वालियर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m