संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बड़ा हादसा हो गया. जहां स्कूटी सवार नवविवाहित दंपति ओवर ब्रिज से गिर गए. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 6 महीने पहले दोनों की शादी हुई थी.

दरअसल, सोमवार रात स्कूटी सवार विशाल अहिरवार और नेहा पीतल मिल चौराहे स्थित ओवर ब्रिज की ओर से आ रहे थे. इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर ब्रिज से टकरा गई और दंपति नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि स्कूटी ब्रिज पर ही पड़ी रही. इसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल की एंबुलेंस मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान बॉर्डर पर मिली युवक की लाश: 2 दिन पहले घर से निकला था, हत्या या हादसे के बीच उलझी गुत्थी

इस मामले में मृतक के पिता का कहना है कि विशाल अहिरवार उनके परिवार में सबसे बड़ा लड़का था. ऑटो चलाकर परिवार का जीवन यापन करता था. 6 महीने पहले विशाल की शादी हुई थी. इधर डॉक्टर प्रदीप गुप्ता ने बताया कि एंबुलेंस के माध्यम से पति और पत्नी की डेड बॉडी जिला अस्पताल में लाई गई है. जिसमें विशाल अहिरवार की उम्र लगभग 25- 26 साल और मृतक नेहा की उम्र लगभग 22- 23 साल है. फिलहाल, पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- Gwalior में कारगर रहा प्रशासन का प्लान, शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन का जुलूस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m