शशांक द्विवेदी, खजुराहो। बुंदेलखंड को जल्द ही एक और नई सौगात मिल सकती है। खजुराहो में जल्द ही सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस बन सकता है। इसको लेकर सितंबर महीने में सीएम के साथ सेना के अधिकारियों के बीच एक बैठक भी हो चुकी है।
रक्षा मंत्रालय ने खजुराहो एयरपोर्ट को हर लिहाज से सबसे बेहतर माना
इसे लेकर आज News 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम ने खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जल्द ही बुंदेलखंड को एक और नई सौगात मिल सकती है। खजुराहो में एयरफोर्स का अगला एयरबेस बन सकता है। इसे लेकर एक सर्वे किया गया था। जिसमें रक्षा मंत्रालय ने खजुराहो एयरपोर्ट को हर लिहाज से सबसे बेहतर माना है।
एयरफोर्स का सबसे बड़ा एयरबेस बनने की ओर अग्रसर खजुराहो
वीडी शर्मा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत भी हुई है। सर्वे में 4 एयरपोर्ट का चयन किया गया था, जिसमें खजुराहो सबसे ऊपर है। पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री ने बुंदेलखंड के लिए यह सौगात दी है, जिसमें खजुराहो एयरफोर्स का सबसे बड़ा एयरबेस बनने की ओर अग्रसर है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
हाल ही में सेना ने की थी शिकरा ड्रोन की टेस्टिंग
बता दें कि खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स लगातार सैन्य गतिविधियां कर रहा है। कुछ दिन पहले सेना ने एक सीक्रेट शिकरा ड्रोन की टेस्टिंग भी की थी। जिसका एनाड्रोन सिस्टम्स और भारतीय नौसेना के बीच SHIKRA हाई-स्पीड एरियल टारगेट सिस्टम का 2024 में करार हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

