अजय नीमा, उज्जैन। सोशल मीडिया में रील बनाना और उसे पोस्ट करना मानों लोगों की दिनचर्या सी बन गई है, लोग लाइक्स और कमेंट्स पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। अब इसमें शासकीय कर्मचारी भी पीछे नहीं हैं। ऐसे ही एक मामला उज्जैन में सामने आया। जहां, सीएमएचओ कार्यालय के एनएचएम विभाग में पदस्थ बाबू महेश जमुनिया ने अपने कार्यालय में एक रील बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

READ MORE: राजधानी में वैलेंटाइन डे पर VHP और बजरंग दल का पहरा, हिंदू संगठन बोला- अश्लीलता, लव जिहाद नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

रील में जमुनिया लोकगीत “तेरी नजर से नजर मिलाई, तूने नशीली ताड़ी बनाई…” पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान वे अपने एक हाथ में लट्ठ और दूसरे हाथ में बिस्लरी की बोतल लिए नजर आ रहे हैं। इसी तरह की दूसरी रील भी लोकगीत पर बनाई गई है, जिसमें जमुनिया लट्ठ घुमाने की कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों रील ऑफिस में ही बनाई गई थीं। खास बात यह है कि रील को सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया था।

सीएमएचओ ने जानें क्या कहा 

सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि महेश जमुनिया द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने विभाग में डांस व लट्ठ घुमाने की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल की गई है। मामला मेरे संज्ञान में है। जमुनिया के बयान लेकर कार्रवाई का निर्धारण करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H