हेमंत शर्मा, इंदौर। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स की तस्करी से जुड़े एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दिल्ली से नाइजीरियन मूल के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जो पूरे देश में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने का नेटवर्क चला रहा था।
दरअसल, 29 अप्रैल को इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो युवक टाटा अल्ट्रोज कार में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने वाले है। सूचना पर एमआर-10 ब्रिज के पास कार्रवाई की गई और मौके से दो आरोपियों हरिओम झा (निवासी द्वारका, दिल्ली) और लक्ष्य सिंह राजपूत (निवासी दौसा, राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से करीब 36 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक कार और मोबाइल फोन जब्त किए गए। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्हें यह ड्रग्स दिल्ली से नाइजीरियन सप्लायर जैकब नानबूईके उग्वू से मिला था। इसके बाद टीम दिल्ली पहुंची और कृष्णापुरी इलाके से जैकब को गिरफ्तार किया।
बिजनेस वीजा पर दिल्ली में रह रहा
आरोपी जैकब ने कबूल किया कि वह नाइजीरिया के एनुगू सिटी का मूल निवासी और बीते दो-तीन साल से बिजनेस वीजा पर दिल्ली में रह रहा है। वह दिल्ली में एक रिफ्रेशमेंट की दुकान की आड़ में बीते एक साल से एमडी ड्रग्स की सप्लाई अपने अन्य साथियों के जरिए कर रहा है। अब तक इस मामले में कुल 3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जैकब को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें