धर्मेंद यादव, निवाड़ी. जिला प्रशासन के नुमाइंदे कुंभकरण की नींद सो रहे हैं. अगर ऐसा नहीं होता तो एक युवक को चिलचिलाती धूप में जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट नहीं आना पड़ता. दरअसल, ओरछा में सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में युवक कार्रवाई की मांग को लेकर नंगे पैर सड़क पर लोटते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा.

ओरछा निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि करोड़ों की बेसकीमती जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर मकान बनवा लिया है. आरोप है कि खसरा नंबर 249/2 पूरी तरह शासकीय भूमि है. उस पर भाना पत्नी झुन्नीलाल घोष निवासी जतारा ने अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करवाया है. इस मामले में कई बार तहसीलदार, एसडीएम और अन्य जगह शिकायत की आवेदन दिए. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है.

कहीं कोई मिलीभगत तो नहीं?

अब देखना होगा कि कलेक्टर इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं. वहीं तहसीलदार और एसडीएम के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल तो यह भी है कि आखिर क्यों कार्रवाई नहीं की गई? आखिर प्रशासन के नुमाइंद की बात की सैलरी ले रहे हैं? सवाल तो यह भी है कि कहीं जिम्मेदारों की कोई मिलीभगत तो नहीं है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H