धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के नाराईनाका चौकी क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़े जाने का मामला सामने आया है। यहां बबेडी पुल के पास आने वाले पाताली हनुमान मंदिर में बजरंगबली की प्रतिमा को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदूवादी संगठन उग्र हो गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घंटो चले इस घटनाक्रम के  बाद मंदिर के पुजारी ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Dindori News: घर में फहराया फिलिस्तीन का झंडा, शिकायत के बाद मामला दर्ज   

बता दे कि मूर्ती पैरों के पंजों के पास से खंडित मिली है। घटना की जानकारी लगते ही आरएसएस व हिंदू संगठन के लोगों ने मंदिर पहुंचकर इस पूरी घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मंदिर के पुजारी ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

लड़की से छेड़छाड़ और भिड़ गए कॉलेज छात्र: जमकर चले लात और घूंसे, थाने पहुंचा मामला

मंदिर के पुजारी  विजयराम प्रजापति ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह वो करीब 6 बजे उठे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के दरवाजे खुले हुए थे, और पास जाकर देखा तो मंदिर में रखी करीब ढाई फीट की पाताली हनुमानजी की मूर्ती पंजों के पास से खंडित हो गई। मूर्ति अपने स्थापित स्थान से नीचे पड़ी हुई थी। मंदिर का बाकी का सामान भी अपनी जगह पर नहीं था, और मूर्ती के अन्य अंग सही थे। इससे साबित होता है कि मंदिर में कोई ना कोई दाखिल हुआ है। इसके बाद वो तुरंत थाने पहुंचे और उचित कार्रवाई करने की मांग की।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m