धर्मेंद ओझा, निवाड़ी. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक को महिला को अश्लील मैसेज भेजना और छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. महिला ने SDOP कार्यालय पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत की है. जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.

यह मामला जेरोन थाना क्षेत्र के देवना गांव का है. चिंटू यादव पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि चिंटू यादव हमें परेशान करता है और फोन पर उल्टी सीधी बाते करता है. हमें अपने घर पर बुलाता है. महिला ने अपनी जान को खतरा बताया है.

महिला का कहना है कि पुलिस के पास जाओ तो सबूत पेश करने को कहा जाता था. पीड़िता की मानें तो चिंटू यादव मोबाइल पर अश्लील मैसेज और गंदी बातें करता है. जिससे परेशान होकर वह पति के साथ एसडीओपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इधर, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक चिंटू खिलाफ 78 बीएनएस के तरह मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. एसडीओपी अतुल कुमार का कहना है कि जेरोन थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H