
धर्मेंद यादव, निवाड़ी. पुलिस ने लिफ्ट मांगकर रेप और छेड़खानी के आरोपों में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला आरोपी फरार चल रही है. इन्होंने बुजुर्ग को रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग की थी.
एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर ने बताया कि 24 मार्च 2025 को टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला गांव के रहने वाले बुजुर्ग रामकिशोर राजपूत अपनी बाइक से टेहरका जा रहे थे. तभी रास्ते में एक लड़की ने उनसे लिफ्ट मांगी. थोड़ी दूर चलने के बाद लड़की ने उनकी बाइक रुकवाई और अपने तीन साथियों को बुला लिया. आरोपियों ने बुजुर्ग को घेर लिया और धमकी दी कि अगर 10 लाख रुपये नहीं दिए तो उनके खिलाफ रेप और छेड़खानी का केस दर्ज करवा देंगे.
इसे भी पढ़ें- ससुर-देवर ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट: दोनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
बुजुर्ग ने अपने बेटे को फोन कर 10 लाख रुपये लाने को कहा. जब हरिशंकर अपनी बोलेरो लेकर आरोपियों के बताए हुए स्थान पर अपने गांव वालों के साथ पहुंचा तो ग्रामीणों को आता देख आरोपियों ने बुजुर्ग की बाइक, मोबाइल और अपनी बाइक लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने टेहरका थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैधानि कार्रवाई की जा रही है और फरार महिला की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत: अंतिम संस्कार के दौरान सास-बहू में हुआ विवाद, ये रही वजह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें