धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला बुधवार को धार्मिक नगरी ओरछा पहुंचे. उन्होंने रामराजा सरकार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की एडवाइजरी के तहत प्रदेश के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोविड से निपटने के लिए सभी जरूरी संसाधन और सुविधाएं अस्पतालों में उपलब्ध करवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारा चिकित्सा तंत्र पूरी तरह सजग और तैयार है. कोविड से डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है. उप मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि निवाड़ी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं कमजोर स्थिति में हैं.
इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन ने वीर सावरकर की जयंती पर किया नमन, कहा- मातृभूमि की स्वतंत्रता-स्वाभिमान के लिए उनका संकल्प अटल रहा
राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर तक अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टरों और नर्सों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही नए उपकरणों और आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. छोटे जिलों में भी ध्यान दिया जा रहा है, निवाड़ी के लोगों को जल्द ही राहत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- AC का इस्तेमाल नहीं करेंगे ऊर्जा मंत्री: घर-दफ्तर, बंगले और गाड़ी में भी बंद रखेंगे एसी, पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे प्रद्युम्न तोमर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें