धर्मेद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पतारे का खिरक गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। गांव के बाहर एक पेड़ पर बुजुर्ग महिला का शव लटका मिला। मृतका की पहचान 65 वर्षीय लच्छिया पति पन्नालाल कुशवाहा के रूप में हुई है। देखने वालों के होश तब उड़ गए जब पाया गया कि महिला के पैर जमीन को छू रहे थे, यानी फांसी का फंदा शक के घेरे में है।

READ MORE: इश्क के चक्कर में पहुंचा सलाखों के पीछेः प्रेमिका से मिलने आया था नशे का सौदागर, 14 जिंदा कारतूस देशी पिस्टल सहित मोबाइल जब्त

घटना निवाड़ी जिले के पतारे का खिरक गांव की है। गुरुवार सुबह गांव के कुछ ग्रामीणों ने एक पेड़ से महिला का शव लटकता देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की गर्दन में रस्सी का फंदा था, लेकिन उसके दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे। यह दृश्य देखने वालों के लिए चौंकाने वाला था। मृतका लच्छिया पति पन्नालाल कुशवाहा (65) के परिजनों ने बताया कि महिला सुबह घर से खेत की ओर गई थी। दोपहर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू हुई। इसके कुछ घंटे बाद महिला का शव पेड़ से लटका मिला। 

READ MORE: घोर कलयुगः छोटे भाई ने दी थी 10 लाख रुपए में बड़े भाई की हत्या की सुपारी, ये रही वजह

ग्रामीणों का कहना है कि पैर के टिके होने से यह मामला संदिग्ध लगता है। कई लोगों का मानना है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। गांव में इस घटना के बाद भय और सन्नाटा पसरा हुआ है। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H