धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा में आज यानी 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक तीन दिवसीय राम विवाह महोत्सव (विवाह पंचमी) का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जिसमें भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह का दिव्य स्वरूप प्रस्तुत किया जाएगा। जन-जन के आराध्य भगवान राम राजा सरकार और माता जानकी के विवाहोत्सव की पूर्व संध्या पर आज ओरछा में जिला प्रशासन ने बेतवा नदी के कंचना घाट पर किए गए एक लाख दीप प्रज्वलित किए गए। जिससे पूरी ओरछा नगरी जगमगा उठी।
बुंदेलखंड की अयोध्या कही जानी वाली भगवान रामराजा सरकार की नगरी में हर वर्ष भगवान राम और माता जानकी का तीन दिवसीय विवाहोत्सव बुंदेली परम्परा और राजसी वैभव के साथ मनाया जाता है। आज राम जानकी विवाह की पूर्व संध्या पर एक लाख दीप प्रज्वलित कर इस तीन दिवसीय विवाहोत्सव को जिला प्रशासन नया रूप दिया गया है।
READ MORE: पन्ना में हीरों की नीलामी का दूसरा दिन: मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 16 कैरेट 10 सेंट का यह बेशकीमती हीरा, सूरत से आए कारोबारी ने खरीदा
मान्यता है कि भगवान श्रीराम दिन में ओरछा में रहते हैं और रात में अयोध्या जाते हैं।ओरछा का रामराजा मंदिर यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पूजा भगवान के रूप में नहीं, बल्कि मानव स्वरूप में राजा के रूप में की जाती है। मान्यता के अनुसार 1631 में ओरछा की महारानी गणेश कुंवर पुष्य नक्षत्र में इस मूर्ति को अयोध्या से नंगे पैर चलकर गोद में लेकर ओरछा लाई थीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक