धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। किसी महिला को जुड़वा बच्चे होना अब सामान्य मामला माना जाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के कठऊपहाड़ी ग्राम निवासी 35 वर्षीय महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया है। तीनों ही बालक है और जच्चा-बच्चे पूर्णतः स्वस्थ हैं। वहीं एक साथ तीन बालकों के आने से परिवार में खुशी का माहौल है, परिवार वाले इसे कुदरत का करिश्मा ही मान रहे हैं।  

READ MORE: शादी समारोह में मेहमान बनकर आए चोर, 12 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ, 1 शातिर गिरफ्तार, 3 फरार

जच्चा और बच्चे स्वस्थ 

जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के कठऊपहाड़ी ग्राम निवासी 35 वर्षीय संध्या पांचाल पति पीलु पांचाल को प्रसव पीड़ा होने पर स्थानीय आशा कार्यकर्ता रजनी रजक को सूचना दी गई जिस पर उन्होंने अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस 108 से तरीचर कलां उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जिसके बाद संध्या पांचाल के द्वारा एक साथ 3 बालकों को जन्म दिया गया। जिसके बाद जच्चा और बच्चे पूर्ण रूप से स्वस्थ बताए गए हैं। 

READ MORE: जिंदगी की जंग हार गई मासूम… कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्ची की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

प्रसूता की हुई नॉर्मल डिलीवरी 

इस संबंध में आशा कार्यकर्ता रजनी रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के परिजन उसको प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाना चाहते थे। लेकिन उसके द्वारा परिजनों को तरीचर कला उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने की समझाइश दी गई। जिस पर परिजनों ने सहमति जाहिर करते हुए प्रसूता को भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर और स्टाफ के द्वारा नॉर्मल रूप प्रसव कराया गया जिसमें महिला के द्वारा 3 स्वस्थ बालकों को जन्म दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H