हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में जिला प्रशासन के ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और यह सब हो रहा है YouTube पर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रशासन ने टू-व्हीलर चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया था। कलेक्टर आशीष सिंह ने 1 अगस्त 2025 से लागू इस नियम के तहत बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न देने का सख्त आदेश दिया था, ताकि सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।

READ MORE: गलियों में तलवार लेकर भौकाल मचा रहे थे, वीडियो वायरल होते ही पुलिस का एक्शन, कान पकड़कर उठक-बैठक करने लगे बदमाश

लेकिन अब YouTube पर कुछ लोग इस आदेश का मजाक उड़ा रहे हैं। व्यूज बढ़ाने के लिए इंदौर के कई YouTubers ने ‘किराए पर हेलमेट’ देने की रील्स अपलोड की हैं, जिसमें वे पेट्रोल पंप के पास हेलमेट किराए पर देने का ड्रामा रच रहे हैं। इन वीडियोज में लोग हेलमेट के बिना पेट्रोल लेने के लिए दूसरों के हेलमेट उधार लेते या किराए पर हेलमेट देने का नाटक करते दिख रहे हैं। यह रील्स न केवल प्रशासन के सड़क सुरक्षा अभियान को हल्का कर रही हैं, बल्कि लोगों के बीच गलत संदेश भी फैला रही हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H