चंकी बाजपेयी, इंदौर। लव जिहाद के लिए मुस्लिमों युवकों को फंडिंग मामले में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी जहां फरार चल रहा है वहीं दूसरी ओर उसकी मुश्किलें और भी बढ़ रही है। बेटी की गिरफ्तारी के बाद अब घर पर भी पुलिस प्रशासन ने नोटिस चश्मा किया है।
वारंट वापस करने पर नोटिस चस्पा
दरअसल बाण गंगा थाने में वार्ड 58 से कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर लव जिहाद में फंडिंग के आरोप में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज हुए थे तभी से वह फरार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो बार इनाम की घोषणा की लेकिन उसके बावजूद भी वह पकड़ा नहीं गया। मामले में दिल्ली से उसकी बेटी को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तमाम कार्रवाई करते हुए उसके घर के बाहर एक नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में हवाला दिया गया कि वारंट भेजा गया गया था जिसे वापस कर दिया गया, इस कारण नोटिस दीवार पर चस्पा किया गया है।
रक्षाबंधन त्यौहार पर शराब की बोतल के साथ रीलः मॉनिटरिंग के लिए साइबर सेल का गठन, वीडियो बनाने वाले
पुलिस की तीन टीम तलाश में जुटी
संभवतः आरोपी अनवर कादरी पर इनाम भी बढ़ सकता है। पुलिस का कहना है कि अभी तक 7 बैंक अकाउंट की जानकारी सामने आई है जिनको लेकर अब तक जो ट्रांजैक्शन हुए उन्हें खंगाल जा रहा है। पुलिस की तीन टीम मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी तलाश कर रही है। जानकारी राजेश दंडोतिया एडिशनल डीसीपी इंदौर ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें