शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आगजनी की घटनाएं बहुत होती है, खासकर गर्मी के दिनों में। ऐसे में आग बुझाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मध्यप्रदेश में अब ड्रोन से आग बुझाएंगे। इसके लिए 400 करोड़ की लागत से फायर डायरेक्टेड बनेगा।

इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने फायर एक्ट का ड्राफ्ट तैयार किया है। अगले विधानसभा सत्र में ड्राफ्ट लाया जा सकता है। ड्राफ्ट में 400 करोड़ के डायरेट्रेड बनाने का जिक्र है। जिला स्तर पर भी मुख्यालय बनाने का सुझाव है। ऊंची इमारतों की आग बुझाने में ड्रोन का इस्तेमाल करने का जिक्र है। 21 मंजिल से अधिक ऊंची इमारतों के लिए नई हाईड्रोलिक मशीनें खरीदी जाएंगी। बड़ी आग लगने पर ग्रीन कॉरिडोर बनाने का भी सुझाव है। जीपीएस सिस्टम से फायर बिग्रेड की मॉनिटरिंग होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m