शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद प्रदेशभर में सम्मेलन का दौर शुरू होगा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि- पहले प्रांतीय फिर जिला और अंत में ब्लॉक स्तर पर सम्मेलन होंगे। नीचे तक संगठन को मजबूत करने के लिए कवायद की जा रही है। हम ऊपर से नीचे तक आ रहे हैं। एआईसीसी (AICC) ने कई निर्णय लिए हैं। वह सब नीचे तक पालन होंगे। निचले स्तर से ऊपर तक बात पहुंचेगी। एआईसीसी का संविधान बचाओ प्रोग्राम भी आया है। इसकी पहली मीटिंग ग्वालियर में होगी, इसमें सभी नेता पहुंचेंगे। कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। कहा- संविधान बचेगा तो ही सभी बचेंगे अगर संविधान नहीं बचा तो देश पर गंभीर संकट होगा।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, अजय सिंह यादव ने कांग्रेस के सम्मेलन पर तंज कसते हुए कहा कि- कांग्रेस की स्थिति अब अप्रासंगिक हो गई है। देश हो या प्रदेश, कांग्रेस के हालात ऐसे है कि 10 जिलों में जिला अध्यक्ष नहीं और 50 जिलों में ब्लॉक अध्यक्ष नहीं है।सम्मेलन सिर्फ दिखावा है। पटवारी अपनी नाकामी छिपाने के लिए और कांग्रेस अपनी सिर्फ उपस्थिति दिखाने के लिए ऐसे आयोजन की रूपरेखा तैयार कर रही है। ऐसे सम्मेलनों से न जनता को फायदा होने वाला है न ही इनका कोई प्रभाव कांग्रेस की बिगड़ी चाल सुधारने में काम आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें