उज्जैन। शहर के अंकपात मार्ग स्थित शासकीय कला और वाणिज्य माधव महाविद्यालय में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. कार्यकर्ता कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं.

बिजली गिरने से एक किसान की मौत, तेज हवाओं के साथ ओले ने भी बरपाया कहर 

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. महाविद्यालयीन शुल्क की रसीद काटने के लिए केवल दो ही खिड़की हैं. इससे विद्यार्थियों को अपनी पारी के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर समय पर पढ़ाने नहीं आते और ना ही कर्मचारी निर्धारित समय पर पहुंचते हैं. इन्ही सब मांगों को लेकर आज जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कार्यालय का भी घेराव किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.