नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज में NSUI ने तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. कॉलेज के कई समस्याओं को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. इस मामले में पुलिस ने NSUI के 6 से ज्यादा पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि NSUI ने पिछले दिनों कॉलेज के कई समस्याओं को लेकर प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा था. मांगे पूरी नहीं होने पर फिर ज्ञापन सौंपकर कॉलेज में तालाबंदी करने की सूचना दी थी. जिसके बाद सोमवार को एनएसयूआई की छात्र यूनिट के पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के साथ प्रवेश द्वार में तालाबंदी की और धरना प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें- सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क ? हादसे का शिकार हुई पत्नी कोमा में गई, कानून के रखवालों ने पति पर ही दर्ज किया केस…

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया. जिनकी मांग थी कि बालाघाट में शासकीय विश्वविद्यालय प्रारंभ किया जाए. छात्रवृति जल्द प्रदान किया जाए. छिंदवाड़ा युनिवर्सिटी को बदला जाए. जिम को खुलवाया जाए. क्रीडा विभाग और क्रीडा ग्राउंड को सुधार कर क्रीडा प्रभारी की नियुक्ति की जाए. सभी क्लासों के CCTV कैमरे चालू करवाया जाए.

इसे भी पढ़ें- लोकायुक्त की कार्रवाईः पत्नी के साथ 10 हजार रिश्वत लेते बैंक मैनेजर ट्रेस, कैंटीन संचालक महिला से मांगी थी घूस

इसके अलावा पुस्तकालय में पुस्तकों की पूर्ति की जाए. टीचरों की पूर्ति की जाए और रिक्त पदों को भरा जाए. महाविद्यालय में टीचरों के बात करने के रवैया में सुधार किया जाए. प्रतिदिन क्लास लगाई जाए. कॉलेज के गार्ड वाले गेट पर एक पूछताछ केंद्र बनाया जाए. वॉशरूम को साफ करवाया जाए और बाहरी प्राइवेट कॉलेजों की परीक्षा पीजी कॉलेज में नहीं कराई जाए.

इसे भी पढ़ें- ‘दुष्कर्म करने वाले मनुष्य नहीं नरपिशाच’, बढ़ते अपराध पर डिप्टी CM ने दिया बड़ा बयान, तिरुपति मंदिर के लड्डू में चर्बी के बाद MP में जांच की कही बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m