कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पुतला जलाने के दौरान आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया।  पुतले को जलाने से रोकने के बीच सुरक्षा गार्ड का हाथ बुरी तरह से झुलस गया। NSUI के कुछ कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के खिलाफ पुतला दहन करने पहुंचे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ। 

READ MORE: कुएं में तैरता मिला युवती का शव, पांच दिन से थी लापता, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर  

भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ एनएसयूआई कर रही थी प्रदर्शन 

दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ एनएसयूआई लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ता हाथ में पुतला लेकर विश्वविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पास पहुंचे। जैसे ही उनके द्वारा रजिस्ट्रार अरुण चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले पर पेट्रोल डाली, वैसे ही सुरक्षा गार्ड सुनील चौहान ने उसे छीनने की कोशिश की। तभी NSUI कार्यकर्ताओं ने माचिस की तीली फेंक दी। जिसके चलते सुरक्षा गार्ड के कपड़ों पर भी पेट्रोल के साथ आग लग गई। 

READ MORE: ‘सर सुबह आइएगा..’, देर रात पिट गए स्पा सेंटर के कर्मचारी, CCTV में कैद हुई वारदात

घटना पर कुलसचिव ने जानें क्या कहा ?

आनन फानन में वहां मौजूद अन्य सुरक्षा गार्ड ने आग की लपटों से घिरे हुए सुरक्षा गार्ड के कपड़े उतारे, लेकिन तब तक गार्ड का हाथ पूरी तरह से झुलस गया था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी ड्रेसिंग की गई। मामले में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अरुण चौहान का कहना है कि जो भी उपद्रवी लोग थे, उनकी शिकायत पुलिस में की जा रही है।  क्योंकि यह घटना किसी की जान भी ले सकती थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H