कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले पर सियासत तेज हो गई है. जहां इस मामले पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं, वहीं मंगलवार को जबलपुर में एनएसयूआई (NSUI) ने पीपीई किट पहनकर प्रदर्शन किया.

बता दें कि जिले में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में एनएसयूआई (NSUI) ने प्रदर्शन करते हुए आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान प्रशासन के मुर्दाबाद के भी नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर से मौतों का मामला : आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, परिजनों ने कहा- हॉस्पिटल पर हो कार्रवाई

वहीं पुलिस ने एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अस्थाई जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, शिवराज सरकार देने जा रही है ये तोहफा