प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रही है. इस जंग में फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ने वालों में डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ हैं. जिनके सहारे इस महामारी की जंग लड़ने का प्रयास जारी है. लेकिन कोरोना की जंग लड़ रहे किसी मरीज से कोई नर्स कहे कि आप चंद दिनों की मेहमान हो तो कैसा लगेगा. ऐसी ही एक नर्स की बेरहमी का मामला ग्वालियर में सामने आया है. यहां आईसीयू में गंभीर हालात में भर्ती एक महिला कोरोना संक्रमित मरीज को नर्स इलाज करते वक्त ये कहती नजर आई कि आप बस कुछ ही दिनों की मेहमान हो. मरीज से नर्स की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाह सिस्टमः बेटी के शव को 35 किमी पैदल चलने को मजबूर हुआ लाचार पिता, खाट पर लाद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा अस्पताल
दरअसल बीते दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद महिला को शहर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसका यहां इलाज चल रहा था. जहां नर्स की इस बेरूखे लहजे के बाद शनिवार की शाम को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- आपदा में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, सेनेटाइजर को शराब के रूप में बेचना पड़ा भारी, आरोपियों पर पुलिस ने की ये कार्रवाई
वहीं नर्स की गैर जिम्मेदाराना हरकत से महिला मरीज की मौत के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी बिरला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए नर्स पर एफआईआरदर्ज करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने बिरला अस्पताल प्रबंधन से कहा कि आपको चैरिटी करने के लिए अस्पताल के लिए जमीन दी गई है, लेकिन आप व्यापार कर रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें