कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ओबीसी महासभा ने MP के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इस्तीफे की मांग की है। यह मांग सागर जिले के मानसिंह पटेल से जुड़े मामले को लेकर की है। राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वजीत रतौनिया का आरोप है कि सागर निवासी मानसिंह पटेल की जमीन हड़पने का काम मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया था। 

बिना कर्ज लिए 30 लाख का कर्जदार हुआ युवक: कोरियर संचालक को नहीं लगी भनक, सिबिल स्कोर चेक किया तो उड़ गई नींद

मानसिंह पटेल के बेटे सीताराम पटेल ने गोविंद राजपूत पर पिता को अगवा करने के आरोप में भी शिकायत दर्ज करवाई। इसे लेकर ओबीसी महासभा ने राष्ट्रीय कोर समिति सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह कुशवाह के जरिए पिटीशन उच्चतम न्यायालय (SC) में दायर की थी। मामले में सुनवाई के बाद 6 अगस्त 2024 को एसआईटी गठन का आदेश हुआ। 23 अगस्त 2024 को इस पूरे मामले में FIR हुई। लेकिन FIR अज्ञात नाम से की गई।जबकी बहुत सारी शिकायतों में स्पष्ट तौर पर यह बताया गया था कि मंत्री गोविंद राजपूत ने जमीन हड़पने का काम किया और मानसिंह पटेल को अगवा करने का काम भी किया। 

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे पैर से गूंथे हुए आटे का मोमोज? इस शख्स के ठेले पर रहती है ग्राहकों की भीड़, अब बनाने का तरीका देख कर देंगे उल्टी

145 सीआरपीसी के तहत सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिर भी एसआईटी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की। यही वजह है कि ओबीसी महासभा मांग उठाई है कि इस पूरे मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाए। प्रवक्ता विश्वजीत रतौनिया ने कहा कि सबसे खास मांग यह भी है कि वह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार की जांच प्रभावित न कर सकें। इसलिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का इस्तीफा भी तत्काल प्रभाव से लेना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m