हरिश्चंद्र शर्मा,ओंकारेश्वर(खंडवा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बड़वाह स्थित नर्मदा पुल पर अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर भी बाइक को टक्कर मारते हुए पुल से नीचे जा गिरा। बाइक पर सवार पिता 35 वर्षीय मोहन, उनके 8 वर्षीय बेटे अनय, पत्नी 30 वर्षीय ज्योति बाई और 12 वर्षीय बेटी सिवन्या थे। इस हादसे में मोहन और उनके बेटे अनय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ज्योति बाई और सिवन्या को मामूली चोटें आई हैं। दोनों का बड़वाह सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।  

READ MORE: फर्जी पता देकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, मौत के बाद भागे युवक, एड्रेस पर नहीं मिला परिवार  

टक्कर मारकर पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर  

थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि बाइक सवार परिवार बड़वाह से अपने गांव मोरघड़ी जा रहा था, जबकि ट्रैक्टर सनावद से बड़वाह की ओर आ रहा था। नर्मदा पुल पर ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। ट्रैक्टर चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।  

READ MORE: हैवानियत की हद! युवती का अपहरण कर सुनसान इलाके में किया रेप, फिर इस हालत में सड़क पर फेंककर भागे आरोपी 

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस 

वहीं मामले में एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वाह सिविल अस्पताल भेजा गया। उन्होंने तहसीलदार शिवराम कनासे के साथ अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H