हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। खंडवा-इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित खरगोन जिले के बड़वाह तहसील अंतर्गत नावघाटखेड़ी मुक्तिधाम पर गुरुवार को एक दुखद हादसा हो गया। नायक समाज की एक महिला के दाह संस्कार में शामिल होने आए लगभग 40 वर्षीय सीताराम की नर्मदा में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मामला  बड़वाह थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, छोटी पारसखेड़ी (काटकूट क्षेत्र) गांव के रहने वाले सीताराम दाह संस्कार के बाद बालकानंद आश्रम के पास घाट पर स्नान करने गया था। जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद गोताखोर दल तुरंत हरकत में आया। लगभग 15 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया। 

गोताखोरों ने CPR देने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H