धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में करवा चौथ पर पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिली है. SP डॉ. राय सिंह नरवरिया ने करवा चौथ पर हेलमेट को लेकर जन जागृति अभियान चलाया. पुलिस ने बाइक सवारों पर चालान की कार्रवाई न करते हुए हैलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया.

पृथ्वीपुर बस स्टैंड पर बाइक सवा पति पत्नी बिना हेलमेट के जा रहे. उन्हें पुलिस ने रोका और पहले उन्हें समझाइश दी. उसके बाद पुलिस ने पत्नी के हाथों से पति को हेलमेट पहनवाया. पत्नी ने पति को हेलमेट पहनकर ही बाइक पर चलने की प्रतिज्ञा दिलाई. कहा कि आज के बाद जब भी बाइक से कही जाओगे तो हेलमेट लगाकर ही जाओगे.

इसे भी पढ़ें- सांसद के खिलाफ चुनाव याचिका हाईकोर्ट से खारिजः नामांकन पत्र में बैंक डिफॉल्ट की जानकारी छिपाने का आरोप, अब सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती

यह हमारे करवा चौथ व्रत का सच्चा उपहार होगा. पृथ्वीपुर पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने आपस में पैसे जुटाकर हेलमेट खरीदे थे. पुलिस ने पृथ्वीपुर बस स्टैंड पर बैनर लगाया. जिस पर महिलाओं के लिए लिखा था कि इस करवा चौथ पर अपने पति को हेलमेट पहनाएं.

इसे भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ की तर्ज पर हो रही थी गांजे की तस्करी: कार के चारों गेट में छिपा था इतना गांजा कि पुलिस के भी उड़े होश, देखें Video

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m