चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर में राह चलते व्यक्ति को केक दिलाने के बहाने खंडहर में ले जाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ ही एक नाबालिग को कस्टडी में लिया है। आरोपी के पास से लूटा गया सामान और ₹7000 नगद भी बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक खजराना थाना पर फरियादी प्रदीप गोस्वामी निवासी गोकुलधाम ने शिकायत की थी कि वह विजयनगर से रेडिसन चौराहे की ओर जा रहा था, तभी तीन युवकों ने पहले तो पीने के लिए पानी मांगा। उसके बाद फरियादी ने आरोपियों से केक लेने के लिए पूछा कि बेकरी की दुकान कहां है। आरोपी फरियादी को अपने साथ केक दिलाने के बहाने सुनसान जगह ले गए और वहां पर मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।

मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड सहित ₹7000 नगद बरामद

शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर सुमित और लड्डू नामक दो युवकों के साथ एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया है। पुलिस ने नाबालिग से लूट हुआ सामान जिसमें एक मोबाइल फोन, पर्स और एटीएम कार्ड सहित ₹7000 नगद बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जाकारी राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर ने दी।

सीवर लाइन बनी मौत का गड्ढा! ठेकेदार की लापरवाही से दो मजदूर मिट्टी में दबे, रेस्क्यू जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H