दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अस्पतालों में जगह नहीं मिलने की समस्या कुछ हद तक दूरी होने वाली है. प्रदेश के सागर जिले में एक हजार बिस्तर वाला अस्पताल बहुत जल्द शुरू होने वाला है. अस्पताल के बन जाने के इस जिले के अलावा आसपास के जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी.
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने अस्पताल की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी
बीना आगासोद के ग्राम चक्क में बीओआरएल के समीप बन रहे एक हजार बिस्तरों की ऑक्सीजनयुक्त अस्पताल का लोकार्पण इसी माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने अस्पताल की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा. मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को हमें मानवता की सेवा के रूप में लेकर मई माह तक पूर्ण कर इसे शीघ्र प्रारंभ करना होगा.
सागर जिले सहित रायसेन, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी सुगमता से इलाज
मंत्री ने कहा कि एक हजार बिस्तर की यह अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिले सहित रायसेन, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे।
शासन की मंशा अनुरूप मई माह के अंत तक अस्पताल प्रारंभ कर इलाज शुरू किया जा सके
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए समस्त अधिकारी लगे हुए हैं. उन्हें भी संक्रमण से बचने के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना होगा. उन्होंने ने सभी अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाएं और समस्त कार्य गुणवत्ता युक्त कराए. जिससे शासन की मंशा अनुरूप मई माह के अंत तक अस्पताल प्रारंभ कर इलाज शुरू किया जा सके. उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें.
कलेक्टर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक के अंत में सभी अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा अनुरूप समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शीघ्रता से किया जा सके.