शब्बीर अहमद, भोपाल। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन कल से बच्चों की ऑनलाइन क्लास शुरु करेगा. यानी मध्य प्रदेश में मंगलवार से ऑनलाइन क्लासेस शुरु हो जाएंगी.

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए ऑनलाइन क्लास चालू की जाएगी. सरकार के फैसले के खिलाफ हम कोर्ट जाएंगे. एसोसिएशन ने ये भी कहा  कि जो अभिभावक ट्यूशन फीस नहीं दे रहे हैं, उनसे लेट फीस ली जाएगी.

यह भी पढ़ें : जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कांग्रेस में मतभेद, मसूद ने किया विरोध तो समर्थन में उतरे पूर्व मंत्री

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन फैसला लेते हुए कहा कि जब तक सरकार से राहत पैकेज नहीं मिलेगा तब तक किसी भी तरह का टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे. उनका ये भी कहना है कि अब एजुकेशन से जुड़े सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में भी नहीं जुड़ेंगे. कल सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया है, अगर समस्या का हल नहीं निकलेगा तो सड़कों पर उतरेंगे.

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 34 लाख रुपए की ज्वैलरी बरामद

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि या तो स्कूल खोलने दिया जाए या फिर उन्हें राहत पैकेज दिया जाए. स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि 40 फ़ीसदी बच्चों ने ट्यूशन फीस भी नहीं दी है. सरकार सभी बच्चों से ट्यूशन फीस भी दिला देगी तो हम स्कूल चलाने को तैयार हैं.

मीटिंग में इन बिंदुओं पर निर्णय

  • सभी संगठनों सरकार के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे.
  • संकुल के वॉट्सऐप ग्रुप में दोबारा नहीं जुड़ेंगे और कार्यों में असहयोग तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक कोई निर्णय नहीं लेती है.
  • वे सभी पैरेंट्स जो ट्यूशन फीस भी भुगतान नहीं कर रहे हैं उन्हें लेट फीस देना अनिवार्य होगा.
  • अगले निर्णय तक स्कूल संचालक किसी सरकारी टैक्स अथवा बकाये का भुगतान नहीं करेंगे.
  • बच्चों एवं पालकों के हित में ऑनलाइन शिक्षण 13 जुलाई से अंडर प्रोटेस्ट दोबारा प्रारंभ करेंगे, क्योंकि वे सरकार के साथ लड़ाई में बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं करना चाहते.
  • जब तक सरकार हमारी मांगों पर विचार करके कोई निर्णय नहीं लेगी तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और यदि आवश्यक हुआ तो सभी संचालक, शिक्षक एवं स्टाफ सड़कों पर उतर कर सरकार एकपक्षीय फैसलों के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के 23 हजार पंचायतों में काम रहेगा ठप्प, जनपद सीईओ से लेकर रोजगार सहायक तक हैं हड़ताल पर