चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सायबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले अलग-अलग तरह से हर दिन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर इंदौर (Indore) में एक अमेरिकी नागरिक (American Citizen) से 2.80 लाख की ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का मामला सामने आया है। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘उमंग सिंघार ने मेरी सुपारी ली है’, मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाया सनसनीखेज आरोप, कहा- ‘जिस आदमी की कई पत्नियां हो और एक पत्नी…’

क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, अमेरिका में रहने वाला नागरिक का दोस्त भारत घूमने के लिए आया था। यात्रा के दौरान दोस्त के नाम से ठग ने अमेरिका के नागरिक को व्हाट्सएप मैसेज कर भारत में अर्जेंट रुपयों की जरूरत होने की बात कही। इसके बाद फरियादी ने दोस्त को भारत में यात्रा करने में कुछ इमरजेंसी होने का सोचकर ठग के द्वारा बताए बैंक खाते में 2 लाख 80 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। फिर क्या था ठग ने फिर रुपयों की मांग की, तो फरियादी को शक हुआ और अपने दोस्त को कॉल कर कन्फर्म किया। तो ठग का सारा खेल सामने आया।

MP में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: 9 साल बाद होंगे प्रमोशन, सरकार ने बनाए तीन क्राइटेरिया 

इसके बाद फरियादी ने अपने भाई जो इंदौर में निवास करते, उसके माध्यम से NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसपर क्राईम ब्रांच के द्वारा ठगी की राशि को फ्रिज करते हुए सभी बैंक खातों को ब्लॉक किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H