न्यायुमद्दीन अली, अनूपपुर। दीपावली पर सस्ते के चक्कर में ऑनलाइन खरीदी करने वालों के यह खबर जरूरी है। अनूपपुर जिला मुख्यालय में एक दुकानदार ने ऑनलाइन अमेजॉन कंपनी से ऑर्डर किए काजू, पर जब पैकेट खोला तो काजू की जगह निकला मुल्तानी मिट्टी। यह देखकर काजू मंगाने वाला हैरान हो गया।

दर्दनाक हादसाः दादी को आया पैरालिसिस अटैक, गोद से गिरी छह माह की बच्ची, मौत, दादी आईसीयू में भर्ती

अनूपपुर न्यू सुधा स्वीट एंड डेयरी के संचालक आदि केसरवानी ने 30 सितंबर को ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन से 5 किलो काजू आर्डर किया था। 10 दिनों के बाद जब उनका ऑर्डर आया, तो उन्हें अपने ऑर्डर पर शंका हुई। उन्होंने उसका वजन किया तो वह 900 ग्राम निकला। साथ ही आदि केसरवानी ने पैकेट को खोला तो पैकेट के अंदर मुल्तानी मिट्टी भरी हुई थी। जिसे देखकर ग्राहक हैरान हो गया। आदि केसरवानी ने बताया कि मुझे अमेजॉन कंपनी से काजू सस्ते मिल रहा था इसलिए मैंने यह आर्डर किया लेकिन काजू की जगह पर मुल्तानी मिट्टी का पैकेट मिला। इसके बाद उसने अमेजॉन कंपनी के दिए गए हेल्पलाइन नम्बर पर संपर्क किया। जिसके बाद कंपनी ने ऑर्डर को रिफंड लिया।

रूसी महिला ने भारत में रह रहे पति को लेकर सोशल मीडिया पर जताई चिंताः

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m