न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। आर्थिक संकट से जूझ रहे जरूरतमंदों से ब्याज के नाम पर सूदखोरी करने वाले आरसीएम के संचालक सुरेश सिंह पवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइक, कार, सोना-चांदी के आभूषण गिरवी रख मूल रकम से कई गुना ब्याज वसूली मामले में कोतवाली पुलिस ने वार्ड 14 चेतना नगर में संचालित दुकान और घर में दबिश दी। आरोपी के पास से 37 कर्जदारों के ब्लैंक चेक, शपथ पत्र के साथ गिरवी की 6 बाइक, 1 कार को जब्त किया है। जब्त रिकार्ड के अनुसार सूदखोर करीब 57 लाख 48 हजार की राशि ब्याज में वसूल कर चुका है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
सामतपुर निवासी शिवदास राठौर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत में बताया कि आर्थिक तंगी के चलते मजबूरी में आरसीएम के संचालक सुरेश सिंह पवार से अक्टूबर 2022 में 50 हजार का कर्ज लिया था। जिसके बदले उन्होंने कोरे चेक पर हस्ताक्षर कराकर ले लिया था। अब तक उसने 95 हजार रूपये देने के बाद भी मूलधन 50 हजार बकाया होना कह डराया धमकाया जाता रहा है। बैंक चेक को न्यायालय में लगाकर कोर्ट से नोटिस भी करा दिया है। पुलिस ने सूदखोर 52 वर्षीय सुरेश सिंह पिता जयकरण सिंह पवार के खिलाफ धारा 420 भादवि. 3,4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस की मदद लें
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि गिरफ्तार सूदखोर सुरेश से पूछताछ करने पर कोरोना महामारी को आपदा का अवसर बनाकर सूदखोरी का काम किया था। जांच में पाया गया कि कोराना महामारी के समय लोगों की मजबूरी का लाभ उठाकर दो गुना ब्याज दर पर कर्जा दिया। बदले में बाइक, कार सहित सोना – चांदी के जेवर गिरवी रख ब्याज वसूलता रहा। पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि जो भी इस तरह के कर्ज एवं ब्याज के जाल में फंसे है वे कानूनी के लिए पुलिस की मदद लें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें