धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। आज डिजिटल युग में रील बनाना सिर्फ शौक नहीं रह गया, बल्कि एक बीमारी की तरह लोगों में फैलता जा रहा है। चंद लाइक और कमेंट पाने के लिए लोग न जगह देखते हैं और न वक्त, बस मोबाइल पकड़कर वीडियो शूट करने लग जाते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो निवाड़ी की धार्मिक नगरी ओरछा (Orchha) स्थित रामराजा मंदिर (Ramraja Temple) के सामने एक युवती का अश्लील डांस (Girl’s Obscene Dance) चर्चा का विषय बन गया है। सफेद कपड़ों में युवती ने ऐसे भद्दे कपड़े पहनकर डांस किया कि श्रद्धालुओं का ध्यान भक्ति से हटकर युवती की हरकतों पर चला गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

‘… दुल्हन ने मुझे दूध पिलाया’, सुहागरात पर फूलों से सजी सेज में पत्नी ने बो दिए कांटे, दिया ऐसा जख्म कि खून के आंसू रोने लगा परिवार

वीडियो में दिख रहा है कि युवती मंदिर के बाहर सफेद रंग के भद्दे कपड़े पहनकर भोजपुरी गाने में अश्लील डांस कर रही है। वहां मौजूद भक्त मंदिर में दर्शन करने आए थे। लेकिन इस हरकत ने उन्हें शर्म से पानी-पानी कर दिया। लोग वीडियो में लड़की को देखकर चर्चा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। लेकिन शर्मिंदगी की बात यह है कि किसी ने उसे रोकने की न कोशिश की और न ही उसे सलाह दी। 

सिंधिया महल में उपराष्ट्रपति: नेपाली और मराठी भोजन का उठाया लुत्फ, पैलेस की इस अनोखी चीज पर नजर पड़ते ही थम गई धनखड़ समेत CM की निगाह

बता दें कि ओरछा का रामराजा मंदिर अपनी धार्मिक महत्ता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं। लेकिन इस घटना ने मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। वीडियो वायरल होने के बाद अब देखना होगा कि प्रशासन इस युवती पर क्या कार्रवाई करता है। साथ ही इसकी तरह रील बनाने वालों पर नकेल कैसे कसी जाएगी, यह आने वाले दिनों में देखा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m